सहारनपुर। राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की खिलाड़ियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा सहस्रांशु कुमार सुमन ने सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया।
गौरतलब है कि 7 से 10 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के अंडर-14 में 32 किग्रा भार वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कालेज की जकिया ने कांस्य, अंडर-19 में 32 किग्रा भार वर्ग वंशिका ने स्वर्ण पदक, 36 किग्रा में लाईबा ने कांस्य पदक, 64 किग्रा में शना ने स्वर्ण पदक हासिल किया। सीनियर वर्ग की दोनों स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हुआ, जो जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह में महाराष्ट्र पूना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पहुंचने पर छात्राओं व कोच का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चंचल गर्ग, श्रीमती आशु सिंह, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती अलका रानी, श्रीमती अंजना कश्यप, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती मृदुला, श्रीमती मीनू बाला, श्रीमती मीता शर्मा आदि उपस्थित रही। जबकि संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा सहस्रांशु कुमार सुमन ने टीम कोच श्रीमती सोनिया पंवार एवं टीम मैनेजर श्रीमती रुचिरा लाल एवं पदक विजेता छात्राओं को कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।