गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़: एक बदमाश घायल, तमंचा, चेन और नकदी बरामद

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, दो सोने की चेन और $48,000 नकद बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, मुरादनगर थाना पुलिस की टीम देर रात ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के नीचे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव दुहाई की ओर से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो युवक तेज गति से बाइक मोड़कर खेतों की ओर भागने लगा।
आत्मरक्षार्थ फायरिंग में घायल हुआ बदमाश
भागने की कोशिश के दौरान बाइक फिसलने से युवक गिर गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
चोरी और चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा
पूछताछ में घायल आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ माह पहले मोदीनगर के एक फ्लैट से ज्वेलरी और नकदी चोरी की थी। इसके अलावा, उसने सितंबर माह में थाना मुरादनगर क्षेत्र और बड़ौत (बागपत) में चेन स्नैचिंग की वारदातों को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की बाइक भी साहिबाबाद क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।