एमएलसी चुनाव 2026 से पहले कांग्रेस की कमर कसने की तैयारी: मुरादाबाद-बरेली मंडल में नौ जिलों के कोऑर्डिनेटर नियुक्त

MLC Election 2026: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एमएलसी चुनाव 2026 की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के कुल नौ जिलों में कोऑर्डिनेटर नियुक्त करते हुए चुनावी जिम्मेदारी सौंप दी है। ये पदाधिकारी अब मतदाता पंजीकरण, बूथ प्रबंधन और प्रचार रणनीति में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस का मकसद उन क्षेत्रों में अपनी पकड़ दोबारा मजबूत करना है, जहां परंपरागत रूप से शिक्षक और स्नातक मतदाता पार्टी का पुराना आधार रहे हैं।
राज बहादुर के पत्र से शुरू हुई रणनीतिक तैनाती

जिम्मेदारी सौंपे गए जिलों की पूरी सूची जारी
अजय राय के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस ने मुरादाबाद मंडल के जिलों में सुधार पाठक (मुरादाबाद), मोहम्मद आरिफ तुर्किये (संभल), मेराज उल जफर एडवोकेट (अमरोहा) और प्रेमपाल सिंह लोदी (रामपुर) को कोऑर्डिनेटर बनाया है। बिजनौर जिले का नाम फिलहाल लंबित रखा गया है। वहीं बरेली मंडल में पीएम खान (पीलीभीत), रईफुल हसन (शाहजहांपुर), अनिल कुमार (बदायूं) और मोहन चंद्र उप्रेती (लखीमपुर खीरी) को जिम्मेदारी दी गई है।
जिलों में कोऑर्डिनेटर और कमेटियां मिलकर संभालेंगी मोर्चा
पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि अब सभी कोऑर्डिनेटर सीधे जिला कांग्रेस कमेटियों से संपर्क करें और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान को चलाएं। शिक्षक और स्नातक मतदाताओं के पंजीकरण अभियान को विशेष महत्व दिया गया है। राज बहादुर ने जिलाध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने कोऑर्डिनेटर के साथ तत्काल संवाद स्थापित करें ताकि चुनावी तैयारियों में देरी न हो।
अजय राय ने दिया संगठन को पुनर्जागरण का संदेश
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निर्देश जारी किए हैं कि मंडलवार कोऑर्डिनेटर अपनी रिपोर्ट सीधे प्रदेश मुख्यालय को भेजेंगे और बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल एमएलसी चुनाव की दिशा तय करेगा, बल्कि संगठन की जमीनी संरचना को भी मजबूत बनाने का माध्यम बनेगा। कांग्रेस रणनीतिकारों का कहना है कि मुरादाबाद-बरेली मंडल शिक्षकों और स्नातकों का गढ़ रहा है, और पार्टी ने इस बार यहां से राजनीतिक पुनर्जागरण की शुरुआत करने का मन बना लिया है।