मथुरा। जमुनापार क्षेत्र के लक्ष्मीनगर स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब आर्मी का एक जवान महज 200 रुपए के लिए सेल्समैन पर पिस्टल तानकर धमकाने लगा। आरोपी की पहचान नवरत्न यादव पुत्र देवेंद्र चौधरी निवासी प्रतापनगर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में फिरोजाबाद में आर्मी में तैनात है।

बताया गया कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। उसने गाली-गलौज करते हुए कार से पिस्टल निकाली और सेल्समैन को डराने लगा। अचानक हुई इस घटना से पेट्रोल पंप पर अफरातफरी मच गई और वहां मौजूद लोग घबरा गए। इस दौरान आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज में आरोपी की पहचान हो गई। पुलिस के मुताबिक, नवरत्न यादव शराब के नशे में था और उसने पिस्टल लहराकर सेल्समैन को धमकाया।
थाना जमुनापार प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अनुशासनहीनता और धमकी देने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी आर्मी हेड ऑफिस को भी दे दी गई है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
फिलहाल सेल्समैन को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए जांच तेज कर दी है।