मुज़फ्फरनगर में चौकीदारों का महासम्मेलन,वेतन बढ़ाने के वादे से मुकर गई सरकार? रालोद नेता ने दिया साथ, कहा – मांग पहुँचाएँगे सीएम तक

मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल में बुधवार को ग्राम प्रहरी चौकीदार संघ के बैनर तले चौकीदारों का एक विशाल प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले चौकीदारों ने हिस्सा लिया।

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान
मानदेय में वृद्धि न होने से नाराज़ चौकीदारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांग को जल्द पूरा नहीं करती है, तो वे सड़कों पर उतरकर अपनी मांग को पूरा कराएँगे।
उत्तर प्रदेश चौकीदार संघ के मंडल अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र सिंह ने 'रॉयल बुलेटिन' को बताया, "ग्राम चौकीदारों को सरकार की तरफ से मात्र ₹2,500 मानदेय मिलता है, जबकि हम 24 घंटे सरकार के सहयोग में काम करते हैं। सरकार अपने वादे से मुकर गई है। अब हम दोबारा से सरकार से मांग करते हैं कि हमारा अधिकार दिया जाए, नहीं तो हम सड़कों पर उतरेंगे।"
उन्होंने बताया कि मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कई बार मुलाकात की जा चुकी है और मंत्रियों को भी ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रालोद नेता योगराज सिंह ने दिया आश्वासन
चौकीदारों के सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया। योगराज सिंह ने कहा कि चौकीदार संघ का यह प्रदेश स्तरीय सम्मेलन है और उन्होंने सभी जनपदों के चौकीदारों की समस्या को सुना है।
उन्होंने चौकीदारों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी मांग को उचित माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगे और उनकी बात को मुख्यमंत्री के स्तर पर पहुंचाया जाएगा।