मुज़फ्फरनगर में ठाकुर दीपक सोम ने किया 'भारतीय किसान यूनियन सेवक' का गठन, बोले– ईमानदारी से होगा किसानों का संघर्ष

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में किसान राजनीति के परिदृश्य में एक नए संगठन का उदय हुआ है। किसान मजदूर संगठन (ठा. पूरण सिंह) के जिलाध्यक्ष रहे ठाकुर दीपक सोम ने आज बुधवार को आर्य समाज रोड स्थित मंदिर में सर्वसमाज के किसानों को साथ लेकर अपने नए किसान संगठन की घोषणा की।

पुराने संगठन छोड़ने पर दिया बड़ा बयान
ठाकुर दीपक सोम ने अपने पुराने संगठन (किसान मजदूर संगठन) को छोड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "आज हमने देखा है कि धर्म के आधार पर, जातियों के आधार पर, ऊँच-नीच के आधार पर जातियाँ देखकर संगठन में जिम्मेदारी दी जाती है।"
उन्होंने कहा कि जहाँ किसानों को खुलकर काम करने की आजादी न हो और जो किसानों के हित में खुलकर काम न कर सकते हों, ऐसे संगठन में काम करने का कोई लाभ नहीं है।
दीपक सोम ने वर्तमान किसान संगठनों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि "आज संगठन सत्ता और विपक्ष की गोद में बैठ गए हैं।" उन्होंने मीडिया के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि उनका नया संगठन कभी किसी पार्टी या किसी नेता के दबाव में काम नहीं करेगा। उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि चाहे उनके साथ कितने भी किसान जुड़ें, सभी के साथ पूरी ईमानदारी के साथ काम किया जाएगा।