अखिलेश यादव का बड़ा हमला, सियासी तंज से मचा हड़कंप! गोमती नदी पर बवाल


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की इन घोषणाओं को पढ़कर सुनाया और सीधा हमला बोलते हुए कहा, "सफेद टेबल पर बैठकर सरकार काला झूठ बोल रही है।"
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि सरकार को गोमती नदी की याद तब आई, जब उसके जाने का वक्त करीब आ गया है। उन्होंने कहा कि सालों से गोमती को बचाने के नाम पर सिर्फ कागज़ी योजनाएं तैयार की गईं, लेकिन जमीन पर कोई वास्तविक काम नहीं हुआ।
दरअसल, सरकार का दावा है कि नया मिशन गोमती नदी को पुनर्जीवित करेगा, जिससे सीवर के बहाव पर पूरी तरह रोक लगेगी और लखनऊ शहर को एक साफ जलधारा मिलेगी।
हालांकि, विपक्ष सरकार के इन दावों को सिरे से खारिज कर रहा है। अखिलेश यादव का कहना है कि "अब ये सब सिर्फ इलेक्शन से पहले की सफाई अभियान जैसी बातें हैं।"
सपा प्रमुख का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां समर्थक इसे सरकार पर सीधा प्रहार बता रहे हैं, वहीं भाजपा इसे केवल चुनावी नौटंकी करार दे रही है। इस बयान के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या गोमती नदी को सच में नया जीवन मिलेगा या यह सिर्फ एक और सियासी वादा बनकर रह जाएगा।