मेरठ में मेजर के घर लाखों की चोरी, परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने खिड़की तोड़ की वारदात

मेरठ। मेरठ में मेजर के घर चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मेजर के बंद मकान से नगदी, ज्वेलरी समेटकर फरार हो गए। वारदात के दौरान मेजर का परिवार बाहर गया था। घटना आर्मी क्षेत्र के तारापुरी एन्क्लेव की है। जहां मेजर निशिथ पालीवाल अपने परिवार के साथ आर्मी क्वाटर में रहते हैं। मेजर निशिथ पालीवाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिजनों सहित बाहर गए थे।

रात में किसी समय चोरों ने उनके घर की खिड़की तोड़कर 30 हजार नकदी व लाखों रुपये का कीमती सामान साफ कर दिया। चोरी की घटना का पता मेजर के वापस लौटने पर पता चला। मेजर निशिथ पालीवाल की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज करके चोरों की तलाश के लिए एक टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।