नोएडा में घरेलू सहायिका ने घर से चोरी की लैपटॉप, आईफोन और नकदी, पुलिस तलाश में

नोएडा। पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही अपने घरों पर कामकाज के लिए घरेलू सहायिका रखने वाले लोगों के घरों में चोरी-चकारी की वारदतें होना अब आम बात हो गई है। नया मामला थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसायटी का सामने आया है। यहां एक फ्लैट में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली एक महिला घर से लैपटॉप, आईफोन तथा नकदी आदि चोरी करके फरार हो गई है। पीड़ित महीला ने इस मामले में थाना बिसरख में उक्त घरेलू सहायिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपी महिला की तलाश कर रही है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिका अरोड़ा पत्नी अमित अरोड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गौर सिटी-दो स्थित एक सोसायटी में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार उनके घर पर किरण देवी पत्नी रमेश चंद घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। महिला का आरोप है कि उसकी घरेलू सहायिका घर से एक लैपटॉप, एक आईफोन तथा हजारों की नकदी आदि चोरी कर चली गई है। पीड़ित महिला के अनुसार घरेलू सहायिका को उसने कुछ दिन पूर्व ही अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान पता है कि पीड़िता ने घरेलू सहायिका को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था। उन्होंने जनता से अपील की है कि पुलिस वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपने घरों पर घरेलू सहायक या सहायिका रखें। जिससे इस तरह की घटनाओं में काफी हद तक अंकुश लगेगा।