सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत गांव खजुरी अकबरपुर के जंगल में पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के मुजफ्फरनगर हाइवे पर खजुरी अकबरपुर गांव के जंगल में एक आम के बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गागलहेड़ी पुलिस ने जाँच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
गागलहेड़ी थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि आज सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी गहनता से जाँच पड़ताल की जा रही है और तहरीर मिलने पर उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी और मृतक की पहचान मनोज पुत्र रतिराम निवासी ग्राम खजुरी अकबरपुर थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई है।