मुजफ्फरनगर शहर में अगले तीन दिन रहेगी बिजली बंद, जानिये कौन से इलाके होंगे प्रभावित!

मुज़फ्फरनगर। महावीर चौक स्थित बिजली उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अगले तीन दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। उपखंड अधिकारी (विद्युत नगरीय वितरण उपखंड-द्वितीय, महावीर चौक) द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार, 16 सितम्बर से 18 सितम्बर 2025 तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक (5 घंटे) के लिए बाधित रहेगी।
इस शटडाउन का उद्देश्य महावीर चौक उपकेंद्र के लिए द्वितीय 33 केवी स्रोत का निर्माण कार्य है, जिसके चलते 33 केवी महावीर चौक लाइन (निर्गत 220 केवी उपकेंद्र नरा) एवं 33 केवी नुमाइश कैम्प लाइन (निर्गत 132 केवी उपकेंद्र भोपा रोड) पर कार्य किया जाएगा।
तीन दिवसीय शटडाउन के कारण महावीर चौक और नुमाइश कैंप उपकेंद्र से जुड़ी सभी 11 केवी फीडर लाइनों पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। संबंधित क्षेत्रों में आने वाले समस्त उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने और सहयोग की अपील की गई है।
विभाग द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि यह असुविधा नागरिकों की दीर्घकालिक सुविधा और बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक है।