मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहारों से पहले गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने प्रदेश सरकार से विशेष आग्रह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से अपील की है कि किसानों के हित में तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।
हरेंद्र मलिक ने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसान कठिन हालातों में हैं और कई महीनों से उनका बकाया भुगतान लंबित है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गन्ना बकाया राशि का तुरंत ब्याज सहित भुगतान किया जाए ताकि किसानों की आर्थिक परेशानियां दूर हों और वे आगामी त्यौहार शांति से मना सकें।
सांसद ने यह भी कहा कि प्रदेश की कई शुगर मिलें लंबे समय से बंद पड़ी हैं, जिससे किसानों की आमदनी पर गंभीर असर पड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि बंद पड़ी चीनी मिलों को तत्काल चालू किया जाए, जिससे किसानों का मेहनताना समय पर मिल सके और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को राहत मिले।
हरेंद्र मलिक ने उम्मीद जताई कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द कार्रवाई करेगी, जिससे आगामी त्यौहारों पर किसानों को आर्थिक सुरक्षा और संतोष मिल सके।