शामली। जनपद में चल रहे “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत पुलिस को दो बड़ी सफलताएं मिली हैं। कैराना और थानाभवन थाने की पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध स्मैक, चरस और इलेक्ट्रॉनिक काटा बरामद हुआ है।
कैराना में महिला तस्कर गिरफ्तार
थाना कैराना पुलिस ने मंगलवार को एक महिला तस्कर रेशमा पत्नी फुरकान निवासी मौहल्ला आर्यपुरी, कैराना को पकड़ा। तलाशी में 233 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 23 लाख रुपये) बरामद हुई। पुलिस ने रेशमा के खिलाफ मु0अ0सं0 641/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रेशमा पहले भी कई मामलों में जेल जा चुकी है।
आपराधिक इतिहास —
1. मु0अ0सं0 689/2016 धारा 120 बी/386 भादवि थाना कैराना
2. मु0अ0सं0 287/2017 धारा 120 बी/386 भादवि थाना कैराना
3. मु0अ0सं0 607/2017 धारा 8/21 एनडीपीएस थाना कैराना
4. मु0अ0सं0 640/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस थाना कैराना
गिरफ्तार करने वाली टीम —
उ0नि0 विनोद राघव, म0है0का0 पायल, का0 मोनू, का0 सोनू भाटी, का0 अजय यादव, म0का0 मनीषा, म0का0 रविता — थाना कैराना।
थानाभवन में तस्कर पकड़ा गया
थाना थानाभवन पुलिस ने सोमवार देर रात शाहबाज पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला कोटला, जलालाबाद को गिरफ्तार किया। उसके पास से 118 ग्राम चरस और एक इलेक्ट्रॉनिक काटा बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0सं0 639/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम —
उ0नि0 पवन कुमार, है0कां0 राहुल तौमर, कां0 शेखर कुमार — थाना थानाभवन।
पुलिस की अपील
शामली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें और “नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” बढ़ते हुए जनपद शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।