सहारनपुर में रेलवे पटरी पर आत्महत्या कर रही महिला को मिशन शक्ति टीम ने समय रहते बचाया

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब एक महिला चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए समय रहते महिला को पटरी से खींच लिया और उसे परिजनांे के सुपुर्द कर दिया।

थाना कुतुबशेर मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम ने चैकिंग व गश्त के दौरान भैरो मंदिर रेलवे लाइन पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक महिला हताश होकर रेलवे पटरी पर बीचों-बीच दौड़ रही है। सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुँची, तो देखा कि एक महिला रेलवे पटरी पर चल रही थी और लगभग एक किलोमीटर दूरी से एक ट्रेन तेज गति से चली आ रही है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मिशन शक्ति टीम ने बिना समय गंवाए दौड़कर महिला को पकड़ा और उसे पटरी से हटाया।
उसी समय ट्रेन वहाँ से गुजरी, तो महिला ने दोबारा ट्रेन के आगे कूदने का प्रयास किया, परंतु टीम ने अत्यंत साहस और सूझबूझ से उसे रोक लिया और उसकी जान बचा ली। पूछताछ में महिला शबनम पत्नी समीर निवासी मौहल्ला एकता कॉलोनी, 62 फुटा रोड, थाना कुतुबशेर ने बताया कि वह परिवार की आर्थिक तंगी के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया। मिशन शक्ति टीम ने महिला को थाने लाकर समझाया और पीड़िता को सांत्वना दी तथा उसके परिजनों को बुलाकर सकुशल परिजनो के सुपुर्द कर दिया। महिला को बचाने वाली टीम में अतिरिक्त निरीक्षक कंवरपाल सिंह, महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर, महिला मुख्य आरक्षी मोंटी रानी, व महिला आरक्षी ममता शामिल रही।