सहारनपुर: जेवी जैन कॉलेज में स्वरोजगार प्रोत्साहन मेला 2025 का सफल आयोजन

सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज के स्ववित्तपोषित विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वरोजगार प्रोत्साहन मेला 2025 में छात्र-छात्राओं को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए आत्म निर्भर बनने को प्रेरित किया गया। इस दौरान मेले में विभिन्न स्टॉल लगाये गये और लोगों ने व्यंजनों का स्वाद चखते हुए जमकर खरीदारी की।

जेवी जैन कॉलेज में प्राचार्य प्रो.वकुल बंसल की अध्यक्षता में आयोजित मेले का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. कुलदीप सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. कुलदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वरोजगार की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की कई ऐसी योजनाओं की जानकारी दी जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हैं।
कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष आईसी जैन ने सभी को आशीर्वचन दिए। वहीं कॉलेज सचिव मोहित जैन ने युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित करते हुए कई उपयोगी सुझाव साझा किए। स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो. लोकेश एवं डीन प्रो. मनु गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को स्वरोजगार के अवसरों पर मार्गदर्शन दिया और आश्वासन दिया कि इस प्रकार का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा।
इस दौरान मेले में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिनमें फूड, कला एवं शिल्प, ज्वेलरी आदि के आकर्षक स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों का लुत्फ लोगों ने जमकर उठाया। सुबह से ही कॉलेज परिसर में मेले को लेकर भारी भीड़ रही और शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने खरीदारी कर आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. योगिता अरोड़ा, डॉ. आरती मुण्डन, विजय राणा, डॉ. शैली, मेघा अग्रवाल, नेहा कपिल, अरु शर्मा, शाक्षी, डॉ. सुषमा, डॉ. संध्या, सहदेव, अक्षय व राकेश आदि का विशेष योगदान रहा।