मुजफ्फरनगर: पुरकाजी के मोहल्ला हलवाईयान में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के मोहल्ला हलवाईयान में मंगलवार सुबह खाना बनाते समय एक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, परिवार के लोगों और स्थानीय निवासियों की सूझबूझ से सिलेंडर को तुरंत घर से बाहर निकाला गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

रसोई से सिलेंडर को बाहर निकाला
घटना मंगलवार सुबह की है, जब मोहल्ला हलवाईयान के एक घर में परिवार की महिला सदस्य सुबह का भोजन तैयार कर रही थी। अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही महिला घबरा गई और जोर-जोर से चीखने लगी। महिला की आवाज सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए जलते हुए सिलेंडर को रसोई से बाहर सुरक्षित स्थान पर फेंक दिया।
सिलेंडर को रसोई से बाहर निकालने की वजह से घर में गैस फैलने और बड़ा विस्फोट होने का खतरा टल गया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पाया काबू
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दरोगा निक्की अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, सिलेंडर में आग लगने की खबर से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !