लखनऊ में दिल दहला देने वाला हादसा, पटाखे ले जा रहे जीजा-साले की गाय से हुई भिड़ंत, विस्फोट में मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज क्षेत्र में मंगलवार को त्योहारों के माहौल के बीच एक बेहद भयावह और दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बाराती बन कर जा रहे जीजा-साले की बाइक पर रखे पटाखों में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि एक युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था।

गाय से टकराई बाइक, हुआ भयंकर धमाका
मृतकों की पहचान हरदोई के जन गांव पट्टी निवासी सुहेल और गोसाईंगंज के मातन टोला निवासी मोहम्मद अहमद के रूप में हुई है, जो आपस में जीजा-साले थे। जानकारी के अनुसार, दोनों मरखापुर इलाके में एक बारात में शामिल होने के लिए अपनी बाइक से निकले थे।
हादसा तब हुआ जब रास्ते में अचानक एक बेसहारा गाय सड़क पर आ गई। उनकी बाइक गाय से टकराई और तुरंत ही बाइक में रखे पटाखों में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयंकर था कि आसपास का पूरा इलाका दहल उठा। धमाके की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग घरों से बाहर भाग आए।
मौके पर ही एक युवक के शरीर के उड़े चीथड़े
विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक युवक के शरीर के टुकड़े उड़ गए, और उसका बायां पैर कटकर दूर जा गिरा। बाइक और आसपास का हिस्सा आग की चपेट में आ गया। हादसे में गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और प्रशासन कर रहा जांच
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई। पुलिस ने दोनों शवों को चादर में समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
घटनास्थल पर पहुंचे मोहनलालगंज एसडीएम पवन पटेल ने मामले की जांच की। उन्होंने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि आशंका है कि बाइक की डिग्गी में रखे पटाखों के गर्म होने या जोरदार टक्कर के कारण यह विस्फोट हुआ होगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह दोनों युवक पटाखे कहां से लाए थे और इन्हें कहां लेकर जा रहे थे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !