गाजियाबाद। दीपावली से पहले गाजियाबाद पुलिस ने शहरवासियों को एक बड़ी खुशी दी है। विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने खोए और चोरी हुए करीब 35 लाख रुपये कीमत के 150 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए।

उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, उन्हें थानों पर बुलाकर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उनके फोन वापस सौंपे गए। अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने गाजियाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि दीपावली पर पुलिस ने उन्हें सबसे बड़ा उपहार दिया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे ताकि नागरिकों की खोई या चोरी हुई वस्तुओं को शीघ्र वापस कराया जा सके।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली नगर से 40 मोबाइल, विजयनगर थाने से 40, नंदग्राम से 17, सिहानी गेट से 15, कवि नगर से 14, मधुबन बापूधाम से 18 और साइबर थाने से 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
जिन लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हो गए थे, वे आज फोन वापस पाकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें उनका फोन लौटाकर “खुशियों का तोहफा” दिया है।