मुजफ्फरनगर में किसान दिवस: अधिकारियों को 'समयबद्ध' निस्तारण के कड़े निर्देश, मिट्टी खनन के लिए 'माइन ऐप' की दी जानकारी
.jpg)
मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन ने बुधवार को आयोजित किसान दिवस के दौरान किसानों के मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार और अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में यह बैठक संपन्न हुई।

बैठक का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु किसानों को उनके खेत से मिट्टी खनन (मिट्टी निकालने) की प्रक्रिया को आसान बनाना रहा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार ने किसानों को 'माइन ऐप' के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब किसान अपने घरों के भराव आदि के लिए खेत से मिट्टी ले जाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एडीएम ने स्पष्ट किया कि किसान अपने मोबाइल ऐप या नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर 'माइन ऐप' पर खेत नंबर और मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर एक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रमाण पत्र वाहन पर चस्पा करने के बाद रास्ते में पुलिस द्वारा उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा, जिससे मिट्टी परिवहन में होने वाली दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी।
शिकायतों के समय पर निस्तारण का निर्देश
बैठक में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। अपर जिलाधिकारी ने इस पर सख़्त रुख अपनाते हुए उपस्थित अधिकारियों को शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर उन्हें समय पर निपटाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निस्तारण की आख्या (रिपोर्ट) की सॉफ्ट कॉपी 'जन शिकायत मोबाइल ऐप' पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए, जबकि हार्ड कॉपी उप कृषि निदेशक कार्यालय में जमा कराई जाए।
अधिकारियों को भविष्य में किसान समाधान दिवस में समय पर उपस्थित रहने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में उपनिदेशक कृषि प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण और बड़ी संख्या में किसान बंधु मौजूद रहे। बैठक का समापन सभी कृषकों एवं अधिकारियों के आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।