गोरखपुर में भाजपा नेता को बंधक बनाकर पीटा, सिक्योरिटी इंचार्ज समेत 4 पर मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी हिरासत में

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा को आकाशवाणी परिसर के बाहर एक सरकारी संस्थान के सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर बंधक बनाकर पीटा। यह घटना मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को हुई, जिसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस मौके पर पहुँचे।

वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर विवाद
भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वह एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने के लिए नगर निगम के पास आकाशवाणी गेट पर गए थे। उन्होंने गेट पर मौजूद गार्ड से थोड़ी सी प्राइवेसी के लिए अनुमति मांगी।
विवाद तब शुरू हुआ जब सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह वहाँ पहुंचे और परिसर के गेट के पास वीडियो रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताई। मिश्रा ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं और गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ में पढ़ाते हैं, तथा रिकॉर्डिंग के लिए रजिस्टर में एंट्री करने को भी तैयार हैं।
पिटाई और 40 मिनट तक बंधक
शिकायत के अनुसार, परिचय देने के बावजूद सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह ने रिकॉर्डिंग पर रोक लगा दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज भड़क गया।
बृजेश मणि मिश्रा का आरोप है:
-
उन्हें धक्का दिया गया और गाली-गलौज की गई।
-
उन्हें चार से पाँच थप्पड़ मारे गए।
-
सुरक्षाकर्मी ने अपने साथी से डंडा मांगा और न मिलने पर लोहे की रॉड लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया।
-
उन्हें करीब 40 मिनट तक बंधक बनाकर रखा गया।
पिटाई के बाद मिश्रा को उल्टी होने लगी और उनकी आँख समेत पूरे शरीर पर चोटें आईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मुख्य आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता परिसर के बाहर बड़ी संख्या में जुट गए और सिक्योरिटी इंचार्ज को बाहर निकालने और तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे। कार्यकर्ताओं ने इसे जनप्रतिनिधि के पद का अपमान बताया।
सूचना मिलते ही CO कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। घायल बृजेश मणि मिश्रा को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
CO कोतवाली ने पुष्टि की है कि सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जाँच पड़ताल की जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !