नीतीश कुमार कल से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज़, जेडीयू आज जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट - संजय झा ने दी बड़ी जानकारी

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सस्पेंस अब लगभग खत्म हो चुका है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की पहली उम्मीदवार सूची आज किसी भी समय जारी हो सकती है। पार्टी सांसद संजय कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी सीटों की समीक्षा पूरी कर ली है और अब औपचारिक घोषणा बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। सूची जारी होते ही पार्टी का चुनाव प्रचार भी पूरी रफ्तार पकड़ लेगा।
संजय झा का ऐलान - नीतीश कल से मैदान में उतरेंगे

एनडीए का चुनावी ब्लूप्रिंट तैयार, विपक्ष में गहराई मतभेद
बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह तैयारी के साथ मैदान में उतर चुका है। बीजेपी और ‘हम’ पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। अब जेडीयू की लिस्ट का एलान इस चुनावी रणनीति की अंतिम कड़ी साबित होगा। संजय झा ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार फिर बहुमत की सरकार बनाएगा। वहीं, विपक्ष अब तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बना सका है, जिससे उसकी एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं।
नीतीश कुमार की रणनीति - समीक्षा के बाद आया फैसला
जेडीयू सांसद संजय झा ने बताया कि पहली सूची जारी करने में देरी इसलिए हुई क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति का गहराई से विश्लेषण कर रहे थे। संगठन की रिपोर्ट, प्रदेश नेतृत्व के सुझाव और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है। नीतीश का यह सतर्क और संतुलित तरीका बताता है कि पार्टी हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारना चाहती है।
विपक्ष पर जेडीयू का वार - “वे फैसले में उलझे, हम मैदान में
संजय झा ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जहां एनडीए एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं विपक्ष अभी भी सीट वितरण को लेकर असमंजस में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दरबार में चल रही खींचतान सबके सामने है। झा ने तंज कसते हुए कहा कि “जब नीतीश कुमार कल से प्रचार शुरू करेंगे, तो बिहार में राजनीतिक हवा का रुख बदल जाएगा।”
पहली सूची के बाद एक-दो दिन में आएगी दूसरी लिस्ट
जेडीयू सांसद ने आगे बताया कि पार्टी की दूसरी लिस्ट भी अगले एक या दो दिनों में जारी कर दी जाएगी। उनका कहना है कि जेडीयू संगठनात्मक मजबूती और साफ-सुथरी राजनीति के दम पर जनता के बीच उतरने को तैयार है। उन्होंने कहा कि एनडीए की रणनीति स्पष्ट है — “विकास, स्थिरता और सुशासन हमारी सबसे बड़ी पहचान है।