मुजफ्फरनगर: ट्रेड फेयर के कारण मंगल बाजार पर संकट, दुकानदारों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जताई नाराजगी; वैकल्पिक स्थान की मांग

मुजफ्फरनगर। नुमाइश मैदान में इस वर्ष आयोजित हो रहे ट्रेड फेयर के चलते प्रशासन ने दशकों पुराने और पारंपरिक मंगल बाजार को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। प्रशासन के इस निर्णय से नाराज सैकड़ों छोटे दुकानदार मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए वैकल्पिक स्थान की तत्काल मांग की। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बाजार बंद होने से उनकी आजीविका पर गहरा संकट आ गया है।

ट्रेड फेयर बना छोटे व्यापारियों के लिए मुसीबत
प्रशासन ने नुमाइश मैदान में ट्रेड फेयर के आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था और स्थान की कमी का हवाला देते हुए अगले आदेश तक हर मंगलवार को लगने वाले मंगल बाजार को स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस फैसले से सैकड़ों ठेला-खोमचा चलाने वाले दुकानदार अचानक बेरोजगार हो गए हैं, जिनका पूरा परिवार सिर्फ मंगलवार को होने वाली कमाई पर निर्भर रहता है।
मंगल बाजार संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि प्रशासन मैदान में बाजार नहीं लगने दे रहा है, तो उन्हें तुरंत कोई वैकल्पिक स्थान मुहैया कराया जाए, ताकि उनका रोजगार जारी रह सके।
"ट्रेड फेयर से बड़े कमाएंगे, छोटे भूखे मरेंगे"
प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन का यह फैसला बड़े व्यापारियों के हित में है। उन्होंने कहा, "ट्रेड फेयर से तो बड़े व्यापारी लाभ कमाएंगे, लेकिन छोटे ठेला-खोमचा चलाने वाले परिवारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।" उन्होंने मांग की कि प्रशासन को छोटे दुकानदारों के बारे में सोचना चाहिए।
स्थानीय नागरिकों का भी कहना है कि मंगल बाजार न केवल छोटे व्यापारियों के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी सस्ता बाजार साबित होता है, जहां सस्ते दामों पर कपड़े, जूते, घरेलू सामान आदि मिलते हैं।
जिलाधिकारी ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रदर्शनकारी प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन जल्द ही कोई वैकल्पिक स्थान तलाशेगा, ताकि इन दुकानदारों की आजीविका प्रभावित न हो।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बीच किसी भी छोटे दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए और उन्हें अस्थायी तौर पर उपयुक्त स्थल पर दुकान लगाने की अनुमति देने पर विचार किया जाए।