मजबूत सड़कों से गांवों की आर्थिक व सामाजिक प्रगति होगी तेजी - धीरेन्द्र सिंह

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में ग्रामीण विकास को नई गति क्षेत्र के विकास कार्यों को निरंतर गति देने के लिए आज जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग से जुनैदपुर की मढ़ैया मार्ग तक बनने वाले इंटरलॉकिंग टाइल्स, सीसी रोड, ड्रैनेज तथा चैड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ ग्रामवासियों एवं महिला कबड्डी खिलाड़ियों के हाथों कराया। यह विकास कार्य लगभग 2 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से पूरा होगा।

इस मौके पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि गांवों की सड़कों को सुदृढ़ बनाना और ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करना ग्रामीण विकास की सबसे पहली आवश्यकता है। जब सड़कें मजबूत होंगी तो गांवों की आर्थिक और सामाजिक प्रगति भी तेजी से होगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बनने वाले इस मार्ग का निर्माण कार्य अब ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि इस मार्ग के तैयार हो जाने से आसपास के गांवों के लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी तथा कृषकों और स्कूली बच्चे अब बेहतर सड़क का लाभ उठा सकेंगे।
वहीं विकास कार्य के शुभारंभ से पहले विधायक ने जनसंवाद के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना, जहां लोगों ने पेयजल, सफाई, बिजली और नाली से संबंधित समस्याएं रखीं। जन समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने मौके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्या को सुनना और उसे समयबद्धता के साथ निस्तारित कराना ही मेरे जनप्रतिनिधि होने का दायित्व है। उक्त सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
उन्होंने कहा कि हुए कहा कि सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग से जुनैदपुर मार्ग वर्षों से जर्जर स्थिति में था, जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आज इसका निर्माण शुरू होना क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य विकास कार्य भी जल्द पूरे किये जायेंगे।