नोएडा मेंदीपावली से पहले मिलावटखोरों पर कार्रवाई, नोएडा में खाद्य विभाग की छापेमारी

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में त्यौहार के आते ही कुछ दुकानदार मिलावटी खाद्य वस्तुओं को बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया है। विभाग के अधिकारियों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की कई दूध डेरी, पनीर व मिठाई दुकानों पर छापा मारकार गाय व भैंस के दूध से बनी वस्तुओं में मिली मिलावट का संदेह होने पर 10 खाद्य व पेय पदार्थों के नमूने संग्रहित कर राजकीय प्रयोगशाला भेजा है। विभाग की इस कार्रवाई से दूध के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने आगामी दीपावली पर्व पर जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित कर रहे हैं।
इसी क्रम मंे बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती द्वारा दनकौर पनीर भंडार से पनीर का 1 नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विशाल गुप्ता, रविंद्र नाथ वर्मा एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा स्थित बाबू रतन मिष्ठान भंडार से कलाकंद का 1 नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी टीम द्वारा 14 व 15 अक्टूबर की देर रात्रि में जेवर टोल प्लाजा पर चेकिंग की गई। जहां से मधु डेयरी मथुरा के टैंकर जो दिल्ली के लिए सप्लाई के लिए ले जा रहे दूध का 1 नमूना लिया गया तथा टोल प्लाजा से ही पड़ूंआपुरा आगरा की श्री श्याम डेयरी से गाजियाबाद के लिए महिंद्रा पिकअप वाहन से सप्लाई के लिए ले जा रहे पनीर से 1 नमूना लिया गया।
उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह, विजय बहादुर पटेल व एसके पाण्डेय की टीम द्वारा ग्राम-सोरखा सेक्टर-115 नोएडा, पर दशरथ सिंह द्वारा सप्लाई के लिए बनाए जा रहे रसगुल्ला को अस्वच्छ स्थिति में भंडारित व कीड़े पड़े होने के कारण लगभग 110 किग्रा छेने का रसगुल्ला नष्ट कराया गया और 1 नमूना लिया गया। इसी तरह नीरज बघेल की लड्डू विनिर्माणशाला से 1 बेसन के लड्डू का नमूना जांच के लिए लिया गया।
इसके अलावा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार व रविंद्र नाथ वर्मा की टीम द्वारा उद्योग केंद्र-2 इकोटेक-3 ग्रेटर नोएडा स्थित सेरेलेक इंडिया से गाय के घी एवं दूध पैकिंग व निर्माणशाला से दूध का 1 तथा गाय के घी का 1 नमूना लिया गया, इसके अतिरिक्त अवशेष लगभग 128 किग्रा गाय का घी प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत होने एवं निर्माण तिथि आदि अंकित न होने व निर्माण संबंधी अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने के कारण सीज किया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल गुप्ता व अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चैहान पनीर स्टोर से पनीर का 1-1 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 10 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।