मेरठ। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र मेरठ रेंज में अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अब तक 37 मुकदमों में कार्रवाई करते हुए 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करोड़ों रुपये की अवैध आतिशबाज़ी सामग्री बरामद की गई है।

डीआईजी ने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध पटाखों के भंडारण या बिक्री की जानकारी हो, तो तुरंत 112 या 101 नंबर पर कॉल करें। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार अलर्ट मोड में रहेंगी और सभी प्रमुख अस्पतालों में भी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं।
कलानिधि नैथानी ने कहा कि त्योहारों की खुशी तभी सुरक्षित और सार्थक बन सकती है जब हम सामूहिक रूप से सतर्क और जागरूक रहें। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि केवल अधिकृत स्थानों पर, तय मानकों के अनुसार ही पटाखों की बिक्री करें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।
पुलिस की इस सख्ती से पटाखों के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। डीआईजी ने दोहराया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई और सतर्कता बरती जाएगी ताकि किसी भी दुर्घटना से पहले उसे रोका जा सके।