दीपावली से पहले मुजफ्फरनगर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 28 क्विंटल मिलावटी पनीर-मावा नष्ट

मुजफ्फरनगर। दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कस दिया है। त्यौहारों के मद्देनजर जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत विभाग की टीमों ने अब तक 66 खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं, जबकि 13 क्विंटल खाद्य पदार्थ सीज किए गए हैं। इसके साथ ही 28 क्विंटल मावा और पनीर को नष्ट किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

फूड सेफ्टी ऑफिसर अर्चना धीरान ने बताया कि दीपावली और भाईदूज के दौरान मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है, जिसके चलते खोया और पनीर में मिलावट की आशंका रहती है। इसी को देखते हुए विभाग पूरे जिले में अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि “हमने अब तक करीब 8 से 9 क्विंटल मावा डिस्ट्रॉय किया है। परसों ही 15 क्विंटल पनीर नष्ट किया गया। इस दौरान 66 सैंपल लिए गए हैं और करीब 13 क्विंटल खाद्य सामग्री सीज की गई है, जिसकी कीमत लगभग ढाई से तीन लाख रुपये है। अब तक 28 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट किया जा चुका है, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये है।”
अर्चना धीरान ने बताया कि सोमवार को बुढ़ाना क्षेत्र में एसडीएम के निर्देश पर छापेमारी की गई, जहां मिलावट की शिकायतें मिली थीं। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम प्रतिदिन जिले के अलग-अलग इलाकों में प्रवर्तन कार्रवाई कर रही है ताकि त्योहारों के समय जनता को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।