शामली में मॉर्निंग वॉक पर निकले एमआर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
.jpg)
शामली। क्षेत्र के बनत बाईपास पर अज्ञात वाहन द्वारा मॉर्निंग वॉक पर निकले एमआर को टक्कर मार दी जाने से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना आदर्श मंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गुरूवार को थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी 36 वर्षीय अमरदीप पुत्र बाबूराम सवेरे करीब 6ः30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। बताया जाता है कि जब वह बनत बाईपास पर पहुंचा तो इसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने अमरदीप को टक्कर मार दी।
बताया जाता है कि सवेरे हाईवे पर कोई न होेने कारण घायल अमरदीप हाईवे पर पडा रहा, लेकिन कोई उसको उठाने के लिए नही पहुंचा। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना थाना आदर्शमंडी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शिक्षकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। अमरदीप के पास से मिले मोबाईल फोन से उसकी शिनाख्त हो सकी।
अमरदीप की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। मृतक अमरदीप एफडीसी कंपनी में एमआर के पद पर कार्य करता था। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड गया है।