राजकुमार भाटी ने योगी को अहंकारी बताया, 2027 विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज को एकजुट होने की अपील
.jpg)
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अहंकारी बताते हुए कहा कि आज प्रदेश का शासक पूरी तरह तानाशाह हो चुका है, जिसे रोकने के लिए समाजवादी पार्टी ही सक्षम है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का काम करें, ताकि अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकें और समाज को उचित भागीदारी मिल सकें।

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी आज यहां दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में अमित गुर्जर शिवपुर द्वारा आयोजित पीडीए चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चौधरी रामशरण दास को नमन करते हुए कहा कि पीडीए चौपाल कर रहे हैं, जिसे पुलिस और प्रशासन हर संभव रोकने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हमारी एक ही पंचायत को वह रोक नहीं सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अहंकारी बन चुके हैं। बेगुनाह लोगों के मकान तोड़ रहे है और अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासक को सभी वर्गो को एक दृष्टि से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को एकजुट करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया है।
गुर्जर समाज के वोट का विभाजन हो जाता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि एकजुट होकर समाजवादी पार्टी का समर्थन करें, क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एवं भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होना है। मौजूदा भाजपा सरकार में गुर्जर समाज को कोई सम्मान नहीं दिया जा रहा है। केवल धर्म की घूंटी देकर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें सनातन संस्कृति का विरोधी बताते हैं। भाजपा क्या हमें सनातन होने का सर्टिफिकेट देगी। उन्होंने कहा कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे केवल गुर्जर समाज को ही एक जुट करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज सरकार बनाने का काम करें, ताकि उन्हें सरकार में पूरी हिस्सेदारी मिल सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही दादरी में एक बड़ी सभा आयोजित की जायेगी, जिसमें लोग भागीदारी करें।
सपा युवजन सभा के पूर्व चंद्रशेखर यादव, पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप, फरहाद आलम गाड़ा, हैदर अली, फैसल सलमानी, विनोद गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार राजकुमार भाटी से डरी हुई है, जिस कारण जातिगत सम्मेलनों पर रोक लगा दी है और आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए है। उन्होंने कहा कि राजकुमार भाटी ने अपनी सादगी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। विपक्ष पूरी तरह हमारी ताकत से डरा हुआ है, लेकिन पीडीए पंचायत के माध्यम गुर्जर समाज को जोड़ने का काम किया जा रहा और पीडीए के बल पर 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनाने का काम किया जाए।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अमित गुर्जर शिवपुर, विशाल गुर्जर, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष विपिन पंवार, पूर्व चेयरमैन पदम सिंह गुर्जर, अबुबकर चौधरी, जयवीर सिंह एडवोकेट, नरेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी सलीम अख्तर, फैजान अली, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर गुड्डू प्रधान, सोनू धुली, योगेश प्रधान, पंकज गुर्जर, सतवीर गुर्जर, राजकुमार चौधरी, विपिन गुर्जर, विशाल गुर्जर, प्रमोद प्रधान, सुरेश चौधरी व नरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवबंद विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने की।