लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने महुआ से भरा नामांकन: माता-पिता नहीं, 'दादी मरछिया' की तस्वीर लेकर पहुंचे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के बीच आज राजनीति में एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। जनशक्ति जनता दल (JJD) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

'दादी मुझे सबसे प्यारी हैं'
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने अपनी दादी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। उन्होंने कहा, "ये हमारी दादी हैं, ये हमारे साथ हैं। मां मरछिया को हम अपने साथ लेकर जा रहे हैं।"
तेज प्रताप के हाथ में तस्वीर देखकर सभी की नजरें उन पर टिक गईं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे अपने माता-पिता और दादी का आशीर्वाद प्राप्त है। मेरी दादी मुझे सबसे प्यारी हैं। मेरे गुरु भी वृंदावन से मेरे साथ यहां हैं। महुआ के लोग मुझे बुला रहे हैं।"
पिता ने किया था निष्कासित
बता दें कि राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मई महीने में अपने पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा राजद से निष्कासित किए जाने के बाद यह नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई थी। नवगठित पार्टी ने सोमवार को 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
इस तरह तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव मैदान में कदम रखते ही राजनीति में नए रंग और व्यक्तिगत आस्था का संदेश दिया है। आने वाले दिनों में उनका यह कदम JJD और बिहार की राजनीति में क्या असर डालता है, यह देखने वाली बात होगी।