सपा का मास्टरस्ट्रोक! दानिश अख्तर बने प्रत्याशी, पुरानी पेंशन और मानदेय बढ़ाने को बनाएंगे एजेंडा

MLC Election 2025: बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर बाज़ी मारते हुए सबसे पहले अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया। सपा ने हाजी मो. दानिश अख्तर को उम्मीदवार बनाकर चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है। सपा ने प्रत्याशी घोषित करने में सभी दलों को पीछे छोड़ दिया, जिससे बाकी राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है।
शिक्षक से समाजसेवक तक की यात्रा

पत्रकारिता से राजनीति तक का सफर
दानिश अख्तर का करियर केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहा। वर्ष 2004 से 2012 तक वे पत्रकारिता से जुड़े रहे और समाज के मुद्दों को मुखरता से उठाते रहे। बाद में वे समाजवादी पार्टी में सक्रिय हुए और नगर उपाध्यक्ष तथा नगर सचिव जैसे पदों पर कार्य किया। वर्ष 2020 में उन्होंने अटेवा के प्रत्याशी के रूप में शिक्षक एमएलसी चुनाव में किस्मत आजमाई थी। इस बार सपा से टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों के मूलभूत हितों और सम्मान की आवाज बुलंद करेंगे।
पुरानी पेंशन और शिक्षकों के मानदेय को बनाया मुख्य मुद्दा
दानिश अख्तर ने स्पष्ट किया कि वह चुनाव में शिक्षकों की दो प्रमुख समस्याओं को अपना प्रमुख एजेंडा बनाएंगे, पुरानी पेंशन बहाली और मानदेय वृद्धि। उन्होंने कहा कि ये दोनों मुद्दे वर्षों से उपेक्षित रहे हैं और अब इन्हें विधानसभा और परिषद के मंच पर मजबूती से उठाने का समय आ गया है। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने दानिश को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि वह पार्टी की नीतियों को मजबूती देंगे।
रोहित प्रजापति बने जिला प्रभारी, सपा में नई ऊर्जा
सपा ने बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए रोहित कुमार प्रजापति को फिर से जिला प्रभारी बनाया है। पहले उन्हें समाजवादी शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया था। रोहित ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएंगे और शिक्षकों के हितों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अन्य दलों की चुप्पी, सपा ने बढ़ाया दबाव
अब तक इस चुनाव में अन्य दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। समाजवादी पार्टी के इस कदम के बाद भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा का दबाव बढ़ गया है। फिलहाल इस सीट पर भाजपा का कब्जा है, लेकिन सपा ने अपने समय से पहले कदम उठाकर चुनावी समीकरणों में नया मोड़ ला दिया है।