मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, ई-रिक्शा और सड़क सुरक्षा पर दिए निर्देश

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह अक्टूबर-2025 की बैठक सोमवार को Zoom App के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रतिमाह अधिकाधिक सेमिनार एवं गोष्ठियों का आयोजन कर आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएँ।
बैठक में ब्लैक स्पॉट्स पर किए गए सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभावित दुर्घटना-स्थलों की पहचान कर नए ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन और सुधार कार्य तत्काल कराया जाए।
उन्होंने वर्ष 2025 में सृजित नए ब्लैक स्पॉट्स को शीघ्र सुधारने के आदेश दिए।
नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर के संबंधित अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि शहर के भीतर हो रहे अतिक्रमण को पुलिस विभाग के सहयोग से हटाया जाए।
जिला गन्ना अधिकारी को आगामी गन्ना सीजन से पूर्व सभी गन्ना वाहनों की फिटनेस जांचने और उनके पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) को निर्देश दिया गया कि शहर में चल रही सभी ई-रिक्शाओं की निरंतर फिटनेस और लाइसेंस जांच की जाए तथा अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शाओं को तत्काल बंद कराया जाए।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और जनजागरूकता अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू करें।