मुजफ्फरनगर में भरे बाजार 'तांडव': शिव चौक पर ठिया लगाने को लेकर रेहड़ी-पटरी वालों में भीषण मारपीट, कई घायल


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भरे बाजार बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दीपावली पर्व को लेकर नगर के मुख्य बाजार शिव चौक पर ठिया (स्टॉल) लगाने को लेकर रेहड़ी-पटरी वालों के दो पक्षों में जमकर मार-पिटाई हो गई। इस घटना के चलते बाजार में भगदड़ मच गई। इस पूरी घटना को किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भगत सिंह रोड पर हुआ विवाद
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित भगत सिंह रोड पर दीपावली के चलते बाजार सजता है। कल शाम इसी जगह पर ठिया लगाने को लेकर दो पक्षों में भयंकर मारपीट हुई।
पुलिस ने किया हस्तक्षेप, कुछ लोग हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस घटना में जहां कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
सीओ सिटी ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया, "कल (15 अक्टूबर) देर रात को शिव चौक के आसपास भारी भीड़ और मारपीट की सूचना पुलिस को मिली थी। तत्काल कोतवाली नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि भगत सिंह रोड पर ठेले लगाने को लेकर कुछ लोगों के बीच आपस में विवाद हुआ था।"
उन्होंने आगे बताया, "मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद तुरंत शांति व्यवस्था बनाई गई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक (प्रिवेंटिव) कार्रवाई की गई है और फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।"