पाकिस्तान के स्वात जिले में ट्रक पलटा, एक ही परिवार के 15 लोगों की दर्दनाक मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आज तड़के हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। यह हादसा स्वात जिले में हुआ। रेस्क्यू 1122 के एक अधिकारी के अनुसार, स्वात जिले में पंजाब जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम 15 लोगों की जान चली गई। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मलकंद रेस्क्यू 1122 की प्रवक्ता शफीका गुल ने एक बयान में कहा, "गुरुवार सुबह स्वात मोटर-वे की सुरंग संख्या 3 के पास एक ट्रक के पलट जाने से एक ही परिवार के कम से कम 15 सदस्यों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।" उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बयान में कहा गया है, "परिवार बहरीन तहसील के गबराल इलाके का रहने वाला था और जब यह दुखद घटना हुई तब वे पंजाब जा रहे थे।"
प्रवक्ता के अनुसार, बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और मोटर-वे पुलिस के साथ मिलकर राहत अभियान चलाया। घायलों को बटखेला स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें स्वात रेफर कर दिया गया है।
पिछले महीने डेरा इस्माइल खान में ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। 11 सितंबर को मनसेहरा में एक जीप के खड्ड में गिर जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए थे। उससे दो दिन पहले हरिपुर के हजारा मोटर-वे पर एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में राजमार्गों और मोटर-वे पर दुर्घटनाएं आम हैं। यह दुर्घटनाएं लापरवाही से गाड़ी चलाने, चालक की थकान और वाहनों के खराब रखरखाव के कारण होती हैं। सड़कों की खराब स्थिति भी हादसों के लिए जिम्मेदार है। यातायात कानूनों के कमजोर होने के कारण लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं।
