मेरठ के हिस्ट्रीशीटर सरताज की हत्या, शव राजबहे में मिला, आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

मेरठ। मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव जिसौरा निवासी हिस्ट्रीशीटर सरताज की हत्या कर शव राजबहे में फेंक दिया गया। हिस्ट्रीशीटर सरताज के भाई वकील ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हापुड़ पुलिस ने रजबहे में शव बरामद किया है। भाई वकील का कहना है कि सरताज को हापुड़ ले जाकर मारा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव जिसौरा से हिस्ट्रीशीटर सरताज अली पिछले दस दिन से लापता था। उसका शव हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव शरीफपुर में रजबहे में पड़ा मिला। सरताज के भाई वकील ने बुधवार शाम को मुंडाली थाने पर गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि घर से बुलाकर आरोपियों ने उसकी हत्या करके शव रजबहे में फेंक दिया।
हिस्ट्रीशीटर के भाई वकील ने बताया कि मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव जिसौरा निवासी सरताज पांच अक्तूबर की शाम कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से गया था। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर पत्नी फरजाना ने सरताज को फोन किया तो थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही थी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
