सहारनपुर। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अवर अभियंता नीरज कुमार को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित से अवर अभियंता बिल ठीक कराने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। टीम उसे थाना सदर बाजार ले गई, जहां पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है।
नकुड़ के गांव सहाबा माजरा निवासी धीर सिंह ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग में तैनात अवर अभियंता नीरज कुमार निर्माण कार्य के बिल को ठीक करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता को केमिकल लगे हुए रुपयों के साथ लोक निर्माण विभाग कार्यालय भेजा।
शिकायतकर्ता धीर सिंह ने जैसे ही अवर अभियंता नीरज कुमार को उनके कार्यालय में 50 हजार रुपये दिए, तभी टीम ने मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद पकड़कर थाना सदर बाजार ले गई। यहां पर उससे पूछताछ की गई। बाद में सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी मूलरूप से शामली जिले के गांव रशीदगढ़ का रहने वाला है। वह यहां आवास विकास कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। उसकी नियुक्ति 14 मार्च 2014 को हुई थी।