सहारनपुर में युवा कांग्रेस ने RSS शाखाओं में बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन कर आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग की

सहारनपुर। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संघ की शाखाओं में बच्चों के यौन शोषण की कथित घटनाओं के खिलाफ जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में कोर्ट रोड स्थित आयकर भवन पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी अनिरुद्ध गुरुंग ने आरएसएस के इस अमानवीय कृत्य की भर्त्सना की और कहा कि आनंद अजी ही नहीं बल्कि अन्य बच्चों के साथ भी इस तरह की हरकत लगातार होने की जो शिकायत आनंदू ने की, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पूर्व राज्य मंत्री शायान मसूद ने कहा कि आरएसएस भले ही स्वयं को सांस्कृतिक संगठन बताता हो, लेकिन उनकी यह संस्कृति देश की संस्कृति से मेल नहीं खाती। उन्होंने आरएसएस के दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की मांग की।
महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण शर्मा व सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने कहा कि इससे साबित होता है कि आरएसएस की शाखाओ और प्रशिक्षण कैंपों में बच्चों और युवाओं के जहन में सांप्रदायिकता का जहर तो घोला ही जाता है, बल्कि वहां बच्चों का यौन शोषण भी किया जाता है। पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, सत्यम भूरियांन सैनी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।
प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष सेवा दल अनुज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी युवा कांग्रेस अनिरुद्ध गुरुंग, विधानसभा अध्यक्ष संदीप डाबरे, यूथ कांग्रेस से राजीव बत्रा, आशीष, रोहिला, दीपक सैनी, सौरभ, अक्षय, अंकुर, जोगिन्दर सिंह, नसीम, सलीम, शाहरुख़, रिंकू जाटव, डॉ.मुस्तफीस, प्रभजीत, मुकर्रम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।