देवबंद से रहस्यमय ढंग से लापता हुआ युवक, नहीं मिली कार, परिवार में मचा कोहराम, छपार पुलिस ने तलाश शुरू की

मुजफ्फरनगर। देवबंद से कार में सवारी लेकर देहरादून गया शुएब अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। बीते एक सप्ताह से न तो युवक का कोई सुराग मिला है और न ही उसकी कार बरामद हुई है। 20 वर्षीय शुएब के गायब होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से संपर्क करने के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद 9 अक्टूबर को छपार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिवार ने डीआईजी सहारनपुर को भी प्रार्थना पत्र देकर शुएब की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है।
शुएब के पिता ने बताया कि बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह शांत स्वभाव का और परिवार के प्रति जिम्मेदार युवक था। अचानक गायब हो जाने से उसकी मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना छपार पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
परिवार ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को शुएब के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना छपार या नजदीकी पुलिस चौकी को सूचना दें।