मेरठ में गाइड प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिन, सामुदायिक सेवा और तंबू निर्माण रहा केंद्र में

मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम, में बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज चौथा दिन था। आज शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी डॉ. दीपा गुप्ता एवं सह शिविर प्रभारी, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार के निर्देशन में हुआ।

दिन की शुरुआत प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने ध्वजारोहण के साथ की। गाइड ध्वज को सलामी देने के बाद छात्राओं द्वारा सामूहिक स्वर में झंडा गीत प्रस्तुत किया। गाइडिंग के मूल सिद्धांत सेवा ही हमारा धर्म को आत्मसात करते हुए आज का दिन सामुदायिक सेवा को समर्पित रहा। शिविरार्थियों द्वारा समुदायिक स्वच्छता रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का संदेश दिया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया।
तत्पश्चात कॉलेज ग्राउंड की सफाई कर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। आज के तकनीकी सत्र में तम्बू निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षक द्वारा टेंट निर्माण की विधि, दिशा व सुरक्षा एहतियात, जल निकासी एवं हवा के प्रवाह की व्यवस्था, मापन, संरचना और सुरक्षा नियमों को प्रायोगिक रूप में सिखाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी0एड0 विभाग के सभी प्राध्यापकों का सहयोग रहा।