इंदौर में फेक 'प्रिंसिपल की मौत' लेटर कांड! परीक्षा रद्द कराने की साजिश में दो छात्र गिरफ्तार, कॉलेज प्रशासन सख्त

Madhya Pradesh News: इंदौर के प्रतिष्ठित शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन की ‘मौत’ का फर्जी पत्र वायरल हो गया। जांच में सामने आया कि यह कोई अफवाह नहीं, बल्कि परीक्षा टालने की एक सुनियोजित छात्र साजिश थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
फर्जी मौत का लेटर बनाकर फैलाई अफवाह

भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(4) के तहत केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि संबंधित छात्रों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336(4) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। यह धारा उन मामलों पर लागू होती है, जहाँ किसी व्यक्ति को बदनाम करने या गुमराह करने के उद्देश्य से झूठा दस्तावेज तैयार किया जाता है। दोषी पाए जाने पर तीन वर्ष तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
प्राचार्य और परिवार हुए व्यथित
प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जब यह फर्ज़ी पत्र वायरल हुआ तो मेरे परिवार और मैं बेहद व्यथित हो गए। कई लोग इस खबर को सच मानकर मेरे घर संवेदना प्रकट करने भी पहुँच गए।” उन्होंने इस हरकत को मानवीय और नैतिक मूल्यों का गंभीर उल्लंघन बताया।
सख्ती की मांग-ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों
जैन ने कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल संस्थान की छवि को धूमिल करती हैं बल्कि शिक्षा के वातावरण को भी दूषित करती हैं। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई छात्र इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना कदम उठाने की हिम्मत न करे।
कॉलेज प्रशासन ने जताई चिंता
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि परीक्षा स्थगन की अफवाह से छात्रों और स्टाफ में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना उच्च शिक्षा संस्थानों में फेक न्यूज के बढ़ते खतरों की एक गंभीर मिसाल है। प्रशासन अब साइबर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की तैयारी में है।इंदौर के प्रतिष्ठित शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन की ‘मौत’ का फर्जी पत्र वायरल हो गया। जांच में सामने आया कि यह कोई अफवाह नहीं, बल्कि परीक्षा टालने की एक सुनियोजित छात्र साजिश थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
