महिला अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी; SSP से शिकायत, आरोपी पर FIR दर्ज करने की मांग



जानकारी के अनुसार, जानसठ में वकालत करने वाली महिला अधिवक्ता सायरा सलमानी, जो ग्राम सालारपुर थाना जानसठ की निवासी हैं, ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में घटना का विवरण दिया है। उन्होंने बताया कि यह घटना 15 अक्टूबर को शाम के समय हुई। गांव सालारपुर निवासी शकील पुत्र कासिम नामक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
जब महिला अधिवक्ता ने इस हरकत का विरोध किया, तो आरोपी शकील ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और साथ ही जान से मारने तथा देख लेने की धमकी दी।
पुलिस कार्रवाई और मांग:
पीड़ित अधिवक्ता ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी शकील पुलिस के आने से पहले ही वहां से फरार हो गया।
शिकायती पत्र में महिला अधिवक्ता ने बताया है कि वह प्रतिदिन अपने गांव सालारपुर से जानसठ कचहरी आती-जाती हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है। उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई है कि आरोपी शकील पुत्र कासिम के खिलाफ तत्काल मुकदमा (FIR) दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है। अधिवक्ता समाज और स्थानीय लोगों में इस तरह की घटना को लेकर रोष है, और वे पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !