अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में स्ट्रीट लाइट के पोल पर लगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को छात्रों द्वारा हटा दिए जाने के बाद एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा विरोध व्यक्त किया है।
विधायक निधि से लगी थीं लाइटें
दरअसल, यह विवाद यूनिवर्सिटी परिसर में एमएलसी और AMU के पूर्व चांसलर तारिक मंसूर द्वारा विधायक निधि से लगवाई गईं 12 स्ट्रीट लाइटों से जुड़ा है। इन स्ट्रीट लाइटों के पोल पर एमएलसी तारिक मंसूर के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी लगी थीं। AMU के छात्रों ने इन सभी तस्वीरों को पोल से नीचे उतरवा दिया।
BJP नेता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले पोस्टर हटाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद, बीजेपी नेता डॉ. निशित शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस कृत्य को विरोध की राजनीति बताते हुए संबंधित छात्रों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, जिसके बाद मामला और भी तूल पकड़ गया है।