रेलवे का सर्दी प्लान तैयार: कोहरे में हादसों से बचाव के लिए ट्रेनें घटेंगी, दीपोत्सव से पहले अयोध्या के लिए बुकिंग में उछाल

Railways News: उत्तर रेलवे ने कोहरे के मौसम को देखते हुए एहतियाती कदम उठाते हुए 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक पांच प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने और आठ ट्रेनों के फेरे घटाने का निर्णय लिया है। यह फैसला कम दृश्यता और बढ़ते दुर्घटना जोखिम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे का कहना है कि इस अवधि में पटरियों की मरम्मत और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का काम तेज किया जाएगा ताकि अगले वित्तीय वर्ष में ट्रेन संचालन सुचारू हो सके।
कोहरे में घटेगी औसत गति, बढ़ेगी सुरक्षा

ट्रैक मरम्मत और सिग्नल व्यवस्था में तेजी
रेलवे ने बताया कि इसी अवधि में गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा रेलखंड पर पटरियों की मरम्मत, पुराने सिस्टम के अपडेट और ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम आगे बढ़ाया जाएगा। इन सुधार कार्यों से अगले वित्त वर्ष में ट्रेन संचालन क्षमता बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
रामलला संग दिवाली मनाने की उमंग चरम पर
मुरादाबाद से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। 17 से 20 अक्टूबर के बीच करीब 5000 लोगों ने विंडो और ऑनलाइन बुकिंग कराकर यात्रा की तैयारी कर ली है। भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद लौटने की खुशी को याद करते हुए लोग इस बार अयोध्या में दीपोत्सव मनाने निकल रहे हैं।
अयोध्या की ट्रेनों में पहले से ही लंबी वेटिंग
मुरादाबाद से अयोध्या के बीच 12 नियमित ट्रेनें संचालित होती हैं, जिनमें छह अयोध्या धाम जंक्शन और बाकी छह अयोध्या कैंट स्टेशन पर रुकती हैं। साथ ही तीन विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। दिवाली सप्ताह में चार ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक खत्म हो गई हैं। शुक्रवार रात और शनिवार सुबह की अधिकांश टिकटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।
त्योहारों के बीच ठहरने की जगहों की भी बुकिंग पूरी
अयोध्या में होटल और धर्मशालाओं में कमरे लगभग फुल हैं। श्रद्धालु शनिवार और रविवार को अयोध्या में घूमने और सरयू स्नान का कार्यक्रम बना रहे हैं, जबकि सोमवार को रामलला के दर्शन के बाद शाम को दीपोत्सव में शामिल होंगे। भैया दूज के चलते वापसी के टिकट मंगलवार के लिए बुक कराए जा रहे हैं।
वंदेभारत एक्सप्रेस के विस्तार से यात्रियों को राहत
रेल प्रशासन के अनुसार अयोध्या में दीपोत्सव के लिए पिछले दो वर्षों से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बार मेरठ से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के लखनऊ से अयोध्या तक विस्तार के बाद यात्रियों की सुविधा और बढ़ गई है। त्योहार के सीजन में वंदेभारत की सीटें भी पूरी तरह भर चुकी हैं, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है।