मेरठ। भारतीय किसान यूनियन मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में नरेश मवाना के आवास पर प्रिंसिपल मदनपाल यादव की अध्यक्षता में समीक्षा पंचायत तहसील मवाना पंचायत आयोजित हुई। पंचायत का संचालन हर्ष चहल ने किया।
जिसमें किसानों ने आगामी 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। घेराव में मुख्य मुद्दा गन्ना मूल्य रहेगा भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसानों से सलाह करते हुए 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय घेराव में घेरा डालो डेरा डालो रणनीति पर आंदोलन करेंगे।
किसानों ने पशुओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचने का निर्णय लिया और आगामी सभी त्यौहार अधिकारियों के किसान के प्रति बेरुखी को देखते हुए आगामी सभी त्यौहार जिला मुख्यालय पर मनाने का निर्णय लिया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसान समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग एवं तहसील भ्रष्टाचार को लेकर किसान बेहद परेशान हैं। अबकी बार आंदोलन आरपार का करने का निर्णय लिया गया जिसपर सभी किसानों ने एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी से संगठित होकर एकजुट रहने की अपील की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, नरेश मवाना, सत्येंद्र, हर्ष चहल, अनूप, मदनपाल, मनोज, टीटू, सुनील, पुष्पेंद्र, इंद्रपाल, अमित, इकराम, प्रिंस, हरेंद्र , रविन्द्र, अनुज, कुलदीप, आदि शामिल रहे।