मेरठ में भाकियू कार्यकर्ताओं का पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, फर्जी मुकदमे की वापसी की मांग

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने रोहटा थाने का घेराव करते हुए किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की है। भाकियू कार्यकर्ता थाना परिसर पर ही धरना देकर बैठ गए और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।

सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर रोहटा थाने पहुंचे। थाने के सामने एकजुट होकर उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सिवालखास के पूर्व भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई ने अपने एक किसान पड़ोसी पर गोलीबारी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि पूर्व विधायक ने पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।
आक्रोशित किसानों का कहना है कि जब तक पूर्व विधायक द्वारा दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा रद्द नहीं किया जाता, वे धरने पर डटे रहेंगे। उन्होंने पूर्व विधायक से उस गोलीबारी की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। किसानों का कहना है कि वे इस फर्जी मुकदमे को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने साथी किसान के लिए न्याय की मांग करते हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
