दीपावली से पहले अमरोहा में आतिशबाजी की तैयारी पूरी, 14 सेलिंग पॉइंट तय, अवैध बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई

Amroha News: अमरोहा जिले में दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस बार दीपावली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी और बाजार पहले से ही सजने लगे हैं। बढ़ती खरीदारी और भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। इस बार पूरे जिले के 12 थानाक्षेत्रों में कुल 14 स्थानों पर पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गई है।
पटाखों की बिक्री के लिए जरूरी लाइसेंस प्रक्रिया शुरू

जेएस हिंदू कॉलेज मैदान की जगह मिनी स्टेडियम बनेगा बिक्री स्थल
इस बार अमरोहा शहर में आतिशबाजी की बिक्री स्थल में परिवर्तन किया गया है। पहले जेएस हिंदू कॉलेज का मैदान इस कार्य के लिए चुना जाता था, लेकिन इस वर्ष ट्रेड फेयर के आयोजन को देखते हुए इसे मिनी स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया है। यहां दुकानदारों को समुचित स्थान और सुरक्षा सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि भीड़ और जोखिम दोनों पर नियंत्रण रखा जा सके।
दमकल और पुलिस की 24 घंटे की तैनाती
प्रशासन ने सभी 14 बिक्री स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को प्रत्येक स्थान पर तैनात किया जाएगा और दमकल कर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर स्थल पर एक फायर टैंकर और आग से बचाव के उपकरण तैयार रहें।
एसपी ने दी चेतावनी: अवैध बिक्री वालों पर कार्रवाई तय
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षा मानकों की जांच लगातार की जाएगी। प्रत्येक बिक्री स्थल पर फायर एक्सटिंग्विशर, बालू के बोरे और पानी के ड्रम उपलब्ध कराना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना लाइसेंस आतिशबाजी बेचेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय जनता की सुरक्षा और निष्पक्ष बिक्री सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।