रेणुका पंवार का हरियाणवी रंग: अमरोहा ट्रेड फेयर में उमड़ा हुजूम, गानों पर थिरके हजारों दर्शक

Renuka Panwar Amroha: अमरोहा के रामलीला मैदान में सोमवार रात का माहौल पूरी तरह सुरों और ताल में डूबा हुआ था। मशहूर हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार जब मंच पर आईं तो भारी भीड़ उनकी एक झलक देखने उमड़ पड़ी। दर्शकों के चेहरे पर उत्साह और आंखों में चमक साफ झलक रही थी।
‘बावन गज’ से शुरू हुआ सुरों का सफ़र

सांस्कृतिक रंग में रंगा ट्रेड फेयर
उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इस ट्रेड फेयर में प्रतिदिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं, जिससे शहर में उत्सव का माहौल है। रविवार को ‘साजगी द सूफी बैंड’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया था और सोमवार को रेणुका पंवार ने अपनी आवाज से जादू बिखेरते हुए माहौल को ऊर्जा और आनंद से भर दिया।
‘वोकल फॉर लोकल’ की मिसाल
अमरोहा ट्रेड फेयर सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय हस्तशिल्प, माटी कला, खादी और महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने का बड़ा मंच है। मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग और रेशम विभाग जैसे कई इकाइयों के स्टॉल लगे हैं जो 18 अक्टूबर तक लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहेंगे।
खरीदारी पर इनाम की सौगात
जिला प्रशासन की ओर से मेले में प्रतिदिन स्टॉल से खरीदारी करने वाले 10 भाग्यशाली लोगों को लकी ड्रॉ के जरिए आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं। यह पहल न केवल लोगों को खरीदारी के लिए प्रेरित कर रही है, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी मजबूती दे रही है।