मेरठ में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, विस्फोटक सामग्री के साथ एक गिरफ्तार
10.png)
मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध पटाखे बनाने के उपकरण व विस्फोटक सामग्री सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। अवैध पटाखों की बिक्री पर रोकथाम तथा अवैध निर्माण व अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मवाना जनपद के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सठला में शहजाद पुत्र हाजीबुल्ला निवासी ग्राम सठला थाना मवाना के खाली पड़े मकान के घेर से पटाखे बनाने के उपकरण व विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी।

मौके से अभियुक्त अदनान पुत्र नसीम निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान तीन साथी मौके सा फरार हो गये । आरोपी से एक बोरी नलकी, 20 कैरेट बने पटाखे, 14 बोरी बने अर्द्ध बने पटाखे, मिक्स पाउडर (पटाखे में इस्तेमाल करने हेतु), सफेद पाउडर पोटेशियम नाईट्रेट, सफेद कैमिकल पाउडर आदि बरामद किया गया है।