मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: 12 घंटे में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक पुलिस फायरिंग में घायल


क्या थी घटना?
जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर को बिलासपुर निवासी आस मोहम्मद ने थाना नई मंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि दो अज्ञात बदमाशों ने उनके पिता से पैसे लूट लिए थे और विरोध करने पर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
घेराबंदी और मुठभेड़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात ए टू जेड रोड पर घेराबंदी की। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। भागने के प्रयास में गिरने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
एक बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश इदरीश पुत्र अनीश निवासी बंधेड़ी महावतपुर, हरिद्वार घायल हो गया। जबकि, दूसरा बदमाश निहाल पुत्र नसीर आलम को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने घटनास्थल से लूटी गई रकम, मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नई मंडी में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।