पकड़ी गई मथुरा की 'लुटेरी दुल्हन', कुंवारों को फंसाकर चुराती थी नगदी-गहने

मथुरा। यूपी की कुंवारों को अपने जाल में फंसाकर नगदी और गहने लेकर फरार होने वाली 'लुटेरी दुल्हन' काजल को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पिछले एक साल से उसे तलाश रही थी। उस पर आरोप है कि वह कुंवारे लड़कों से शादी करती थी और शादी के कुछ दिनों बाद ही रुपये-गहने लेकर गायब हो जाती थी।

बुधवार को राजस्थान पुलिस ने मथुरा की इस लुटेरी दुल्हन काजल को गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त काजल ने जींस, टीशर्ट पहन रखी थी और उसके हाथों में मेंहदी लगी थी। उसकी भोली सूरत को देखकर किसी को अंदाजा नहीं हो सकता था कि वह कितनी शातिर है।
परिवार पहले ही पुलिस की गिरफ्त में
फर्जी शादी और धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस पहले ही उसके पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज को गिरफ्तार कर चुकी है। काजल लगभग एक साल से फरार थी। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी। राजस्थान पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर उसे ट्रैक किया और बुधवार को गुरुग्राम के एक किराए के घर से धर दबोचा।
तीन राज्यों में धोखाधड़ी
काजल और उसके परिवार के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले ताराचंद नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि काजल के पिता भगत सिंह ने शादी के नाम पर उनसे 11 लाख रुपये लिए। एक गेस्ट हाउस में शादी की गई, लेकिन शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन काजल समेत पूरा परिवार नगदी और गहने लेकर फरार हो गया था।