बरामदे में सोते बुजुर्ग की सिर पर वार कर हत्या, चांदपुर के गांव किरतपुर में मचा कोहराम

Bijnor Murdered: बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के गांव किरतपुर एक दर्दनाक घटना से दहल उठा। यहां 65 वर्षीय बुजुर्ग जयपाल सिंह की उस समय निर्मम हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर के खुले बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। मृतक के सिर पर कई बार वार कर उनकी जान ले ली गई। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो चारों ओर सन्नाटा और चीखें गूंज उठीं। पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर जुट गए।
रात के विवाद से जुड़ रही हत्या की कड़ी

परिवार में मचा कोहराम, गांव में फैली दहशत
सुबह गांव वालों ने जब जयपाल सिंह का शव बरामदे में देखा, तो पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही चांदपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस निर्मम हत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। परिजन बेसुध हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, दो युवक हिरासत में
पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हल्का इंचार्ज कादिर खान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के सिर पर वार किया गया था जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में हत्या की वजह पूर्व विवाद और शराब सेवन के दौरान हुई बहस मानी जा रही है।
गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मामले की जांच जारी
इस वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है और क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील की गई है। फिलहाल पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि असली साजिशकर्ता तक पहुंचा जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जा सके।